पालमपुर मे ड्यूटी को जा रहे 24 वर्षीय युवक पर झपटी मौत

ख़बर अभी अभी पालमपुर  ब्यूरो

02 जुलाई  2024

पुलिस चौकी धीरा के अंतर्गत परौर धीरा संपर्क सडक़ पर गगल के समीप मंगलवार प्रात: करीब 10 बजे एक सडक़ दुर्घटना में युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक चौकी सिंबलपट्ट का 24 वर्षीय गुलशन रोजाना की तरह अपनी स्कूटी पर पालमपुर ड्यूटी के लिए जा रहा था कि उक्त स्थान पर किसी गाड़ी को ओवरटेक करते या पास देते स्कूटी सहित कूहल में गिर गया।
इस दौरान सिर पर गहरी चोट के कारण अधिक खून बह गया तथा उसी स्थान पर युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तथा माहौल चीखों पुकार के बीच एकदम गमगीन हो गया। धीरा पुलिस मौके पर पहुंच गई है ।

Share the news