
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
1 मार्च 2023
पालमपुर सिविल अस्पताल पालमपुर में लोगों को अब अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी । अस्पताल में पिछले कई महीनों से यह पद खाली चल रहा था। अब अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट ने ज्वाइन कर लिया है। इससे लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट न होने की समस्या अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल के सामने आशीष बुटेल के माध्यम से बताई थी। सिविल अस्पताल में पालमपुर में कार्यरत रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती सीनियर रेजिडेंट के रूप में मेडिकल कॉलेज में होने के बाद यह पद खाली हो गया था। इस मुद्दे को अमर उजाला ने एक फरवरी को प्रमुखता से उठाया था। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा न मिलने से लोगों को बाहरी व स्थानीय निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता था। जहां पर उन्हें महंगी दरों पर अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ता था। अब अस्पताल में डॉ. तिलक बागड़ा ने बतौर रेडियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ पद संभाल लिया है। जबकि साथ में अस्पताल में मेडिसन विभाग में चल रहे खाली पद पर मेडिसन विशेषज्ञ डॉ. प्रताप चंद ने भी ज्वाइन कर लिया है। इससे अब अस्पताल में मेडिसन विभाग में भी चिकित्सकों की कमी नहीं आएगी। उधर, एमएस डॉ. मीनाक्षी गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में दो डाॅक्टरों ने ज्वाइन कर लिया है, जिससे लोगों को काफी सुविधा होगी।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





