पिगो फाइनेंस कंपनी के ग्राहक भड़के, लोगो ने कंपनी पर पैसे ऐंठने का लगाया आरोप

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

31 जुलाई 2023

देश भर की अगर बात करें तो ऑनलाइन ठगी जैसे कई मामले सामने आते रहते हैं वही लोगों को लालच देकर या अन्य किसी तरीके से पैसे ऐंठे जाते हैं कई स्थानों पर फ्रॉड कंपनियां लोगों से पैसे ऐंठने का काम करती है और लोग उनके झांसे में आ जाते हैं जिस कारण वह अपनी संपत्ति गवा बैठते हैं ऐसा ही एक मामला सोलन जिले में देखने को मिला जहां एक पीगो फाइनेंस कंपनी द्वारा लोगों से पैसे जमा करवाए गए। जैसे ही लोगो को शक हुआ तो उन्होंने कम्पनी से पैसे निकलवाने का निर्णय लिया तो कंपनी द्वारा लोगो को 3 महीने से लटकाया जा रहा है।

इस विषय पर जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि उन्होंने इस कंपनी में पैसे जमा करवाए थे जब वह कंपनी से पैसे निकलवाने गए तो कंपनी द्वारा उन्हें तारीख पर तारीख दी जा रहे हैं और कंपनी में स्टाफ भी मौजूद नहीं है। स्थानीय लोगों ने पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट भी करवाई है जिससे जल्द से जल्द कंपनी पर कार्यवाही हो सके और उन्हें उनके पैसे वापस मिल सके।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news