
#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*
25 सितंबर 2024
बैहना से गुटकर को जोड़ने वाला पुल की अप्रोच वॉल पिछली बरसात के कारण क्षति ग्रस्त हुई थी पुरा साल बीत जाने के बाद P.W.D विभाग द्वारा इसका मुरमत कार्य तब शुरू किया गया जब बरसात नजदीक आने लगी तो विभाग ने यह कार्य अप्रैल माह में शुरू किया था और आज दिन तक यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है इस कार्य को विभाग द्वारा बहुत ही धीमी गति से चलाया जा रहा है।
इस पुल के ना बनने से स्थानीय जनता, स्कूली बच्चे कामगार लोग व आस पास के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है हम आपके माध्यम से लोक निर्माण विभाग मंडल नेरचौक को 20 दिन का समय इस पुल के कार्य को पूरा करने को दे रहे हैं और अगर यह कार्य दी हुई समय अवधि पर पूरा नहीं होता तो स्थानीय जनता के साथ मिलकर लोक निर्माण विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे अतः महोदय जी से आग्रहः है कि सम्बंधित विभाग को इस पुल के निर्माण कार्य को जल्दी करवाने के आदेश दें यहाँ कि जनता आपकी सदैव आभारी रहेगी।





