पिछले साल के मुकाबले इस बार दिवाली पर प्रदेश में कम प्रदूषण किया गया दर्ज

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

15 नवम्बर 2023

Diwali pollution in Una and Dharamshala Una Air Quality Index 153 and  Dharamshala Air Quality Index 140

दिवाली की रात चले पटाखों ने प्रदेश की आबोहवा को दूषित कर दिया। प्रदेश में जिला ऊना और धर्मशाला की हवा सबसे अधिक प्रदूषित हुई है। ऊना का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 153 और धर्मशाला का 140 पहुंच गया। हालांकि शिमला और मनाली का 50 से नीचे रहने वाला एक्यूआई भी इस बार बढ़ा है। शिमला का 78 और मनाली का 55 रहा। हालांकि यह संतोषजनक श्रेणी में रहा।

पावंटा का 111 मोडरेट जोन में रहा। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़, बद्दी, बरोटीवाला, पांवटा साहिब की हवा में भी प्रदूषण का जहर घुल गया है। हालांकि दिवाली से दो दिन पहले हुई बारिश ने कुछ हद तक प्रदूषण रोका है। बरोटीवाला, नालागढ़, कालाअंब, परवाणू, डमटाल, सुंदरनगर का एयर इंडेक्स संतोषजनक जोन में रहा।

गौरतलब है कि 50 से कम एक्यूआई पर्यावरण के हिसाब से अच्छा माना जाता है। 51 से 100 तक संतोषजनक जोन में रहता है। जब एक्यूआई 101 से 200 तक पहुंच जाता है तो मॉडरेट जोन में गिना जाता है। 201 से तीन सौ तक खराब श्रेणी में आता है। डमटाल में 60, परवाणू में 87, कालाअंब में 83, बरोटीवाला में 96 व नालागढ़ का 86 रहा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news