पीएम मोदी आज जाएगे जम्मू कश्मीर 1500 करोड़ की परियोजनाओ का करेंगे उद्घाटन – शिलान्यास

ख़बर अभी अभी जम्मू – कश्मीर ब्यूरो

20 जून  2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे में केंद्र शासित प्रदेश में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 21 जून को प्रधानमंत्री मोदी 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य समारोह सहित कुछ अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की जम्मू कश्मीर की यह पहली यात्रा है. हाल के दिनों में इस केंद्र शासित प्रदेश में कुछ आतंकवादी घटनाएं भी हुई हैं. पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री 20 जून की शाम लगभग छह बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में ‘युवाओं को सशक्त बनाना, जम्मू-कश्मीर को बदलना’ कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस अवसर पर, प्रधानमंत्री स्टालों का निरीक्षण करेंगे और जम्मू-कश्मीर के ‘यंग अचीवर्स’ (उपलब्धि हासिल करने वाले युवाओं) के साथ बातचीत करेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस के मुताबिक बहुस्तरीय सुरक्षा कवच लगाया गया है. आईजीपी कश्मीर जोन विधि कुमार बिरदी ने एएनआई को बताया, यह एक बहुस्तरीय सुरक्षा है. सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार , यहां हाई-अलर्ट सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इससे पहले मंगलवार को श्रीनगर पुलिस ने ड्रोन और क्वाडकॉप्टर के संचालन के लिए शहर को ‘अस्थायी रेड जोन’ घोषित किया गया. पुलिस ने कहा कि रेड जोन में सभी अनधिकृत ड्रोन संचालन ड्रोन नियम, 2021 के प्रासंगिक प्रावधानों के अनुसार दंडित किए जा सकते हैं..

Share the news