
#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*
16 अप्रैल 2024
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गुशैणी को पीएम श्री योजना में शामिल किया जाए। यह बात ग्राम पंचायत शरची की प्रधान रामेश्वरी ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य लीला देवी, वार्ड सदस्य सतीश शर्मा, बली राम, प्रेम लता शर्मा और ओम प्रकाश ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता के लिए उपयुक्त स्थान नहीं है।
आपदा के दौरान खेल मैदान क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिसे बनाया जाना आवश्यक है। कुल्लू में 13 स्कूलों को प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के लिए चुना गया है। इसमें तीर्थन घाटी की वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गुशैणी को भी शामिल किया जाए ताकि विद्यार्थियों को सुविधाएं मिल सकें।





