पीजी कॉलेज में एबीवीपी द्वारा रेवोलुशन और रिअपीयर के रिजल्ट में अनियमितताओं और ई आर पी सिस्टम को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 अप्रैल 2023

शनिवार को सोलन के पीजी कॉलेज में एबीवीपी छात्र संगठन के विद्यार्थियों द्वारा रेवोलुशन और रिअपीयर के रिजल्ट में अनियमितताओं और ई आर पी सिस्टम को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।

विद्यार्थियों का कहना है कि कुछ परीक्षाओं के परिणाम काफी अर्से से लटके हुए हैं इस पर प्रशासन को बड़ी गहनता से ध्यान देना चाहिए।

ज्यादा जानकारी देते हुए रोहित नेगटा ने बताया कि पिछले सत्र का अभी तक कोई परिणाम नहीं आया हैं।

और छात्र इस वजह से काफी परेशान नजर आ रहे है।

ज्यादा जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की जल्द से जल्द परिणाम को घोषित किया जाए जिससे की छात्र आने वाले वर्ष की तैयारी कर पाए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा की छात्रों का भविष्य भी अंधकार में है।

प्रशाशन को बच्चो के भविष्य से कोई फर्क नही पड़ता जबकि उनके सिर्फ अपने वेतन से फर्क पड़ता है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news