#पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सुबाथू रोड पर किए जा रहे कार्य से संतुष्ट नहीं स्थानीय लोग।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

12 फरवरी 2024

सोलन शहर का सुबाथू रोड ऐसा रोड है जिसकी हालत बहुत खस्ता है जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार गुहार लगाई जा चुकी है कि इस रोड की हालत सुधारी जाए जिसको लेकर पीडब्लूडी विभाग द्वारा अब सड़क को चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा है वही जगह-जगह पर डंगे भी लगवाए जा रहे हैं लेकिन उसके बाद भी स्थानीय लोग पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जा रहे इस कार्य से संतुष्ट नहीं है।

इस विषय पर जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किए जा रहे इस कार्य से वह संतुष्ट नहीं है उनका कहना है कि जितना पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस रोड को चौड़ा किया जा रहा है लेकिन इस सड़क को डबल लाइन किया जाना चाहिए। साथ ही उनका कहना है की सुबाथू रोड पर शाम के वक्त बहुत जाम लगता है जिसकी वजह से स्थानीय लोगो को चलने में भी परेशानियो का सामना करना पड़ता है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news