#पी.डी.एम.एस. एप से प्रेषित की जाएगी मतदान प्रक्रिया की आवश्यक जानकारी

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 मई 2024

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) सोलन डॉ. पूनम बंसल ने आज यहां बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी पर्यवेक्षकों एवं बूथ स्तर अधिकारियों के लिए पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम (पी.डी.एम.एस.) मोबाइल एप का ट्रायल 03 मई, 2024 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पी.डी.एम.एस. एप के माध्यम से मतदान प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की जानकारी प्रेषित की जाएगी। इस एप के माध्यम से मतदान पूर्व ई.वी.एम. व मतदान सामग्री के प्रापण, मतदान दलों की रवानगी, मतदान केन्द्रों पर उनके सुरक्षित आगमन व मतदान केन्द्र स्थापित करने से सम्बन्धित जानकारी अपडेट की जाएगी।

इसके अतिरिक्त मतदान दिवस पर मॉक पोल शुरू होने, इस दौरान ई.वी.एम. और वी.वी.पैट. मशीनों के संचालन, ई.वी.एम. में खराबी व वी.वी.पैट. स्लिप इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदान शुरू होने पर प्रत्येक दो घण्टे में भेजी जाने वाली रिपोर्ट, मतदान अवधि समाप्त होने पर कतार में मतदाता, मतदान प्रतिशत व कुल मतदान इत्यादि की जानकारी भी इसी एप के माध्यम से निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी।

उन्होंने बताया कि मतदान के उपरांत प्रापण केन्द्रों तक सुरक्षित आगमन और ई.वी.एम. तथा अन्य मतदान सामग्री जमा करवाने की रिपोर्ट भी इसमें शामिल है। उन्होंने बताया कि यह ट्रायल 03 मई को दोपहर 02.00 बजे से सायं 05.45 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी पर्यवेक्षक और बूथ स्तर अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस एप के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें ताकि इस ट्रायल के संचालन में उन्हें सुविधा हो।

Share the news