पुलवामा ज़िले के पदगामपोरा में आतंकी मुठभेड़, हिमाचल प्रदेश का जवान शहीद

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

1 मार्च 2023

पुलवामा ज़िले के पदगामपोरा में 12 घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलोंं ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या की साजिश में शामिल  आकिब मुश्ताक़ भट व एजाज अहमद भट को मार गिराया। मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। शहीद जवान पवन  हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर उपमंडल की पंचायत किन्नू के पिथ्वी गांव के रहने वाले थे।

दहशतगर्दों के पास से बड़ी संख्या में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया है। मारा गया एक आतंकी आकिब हिजबुल मुजाहिदीन और टीआरएफ से जुड़ा था। शहीद पवन के पार्थिव शरीर को श्रीनगर से बुधवार को शिमला और उसके बाद पैतृक गांव पिथ्वी लाया जाएगा। यहीं उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। पवन अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे, जबकि उनकी बहन का ज्यूरी बधाल में विवाह हो चुका है।

उनके पिता शिशुपाल लोक निर्माण विभाग में चालक हैं, माता भजन दासी गृहिणी हैं। वहीं,  डीआईजी रईस भट ने बताया कि आकिब व अन्य आतंकियों के पदगामपोरा में छिपने की सूचना थी। पुलिस ने सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ सोमवार रात अभियान चलाया। आिकब को मस्जिद की बाहरी सीढ़ियों पर मार गिराया।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news