
खबर अभी-अभी ब्यूरो सोलन
दिनांक 29 अगस्त 2022
1.दिनांक 28.08.2022 को प्रकाश चन्द निवासी कसौली जिला सोलन ने थाना धर्मपूर में शिकायत की इसके छोटे भाई सुमेश कुमार ने ट्रक न0 HP 64 4993 को धर्मपूर पुलिस थाना के नजदीक सड़क के किनारे पर खड़ा करके रखा था जिसे गाडी न0 HP 12G 8007 के चालक द्वारा गाडी को तेज रफ्तारी व लापरवाही पुर्वक चलाकर टक्कर मार दी। जिस सन्दर्भ मे पुलिस थाना धर्मपूर में अभियोग अधीन धारा 279 भारतीय दण्ड़ संहिता में पंजिकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
2. दिनांक 28.08.2022 को पुलिस थाना कण्डाघाट की टीम गश्त करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग न0 5 शालाघाट मौजूद थी तो विरेश निवासी बरेली उत्तर प्रदेश ने अपनी छोले कुलचे की रेहड़ी को सडक पर लगा रखी थी जिससे वाहनों व लोगो की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । जिस सन्दर्भ मे पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग अधीन धारा 283 भारतीय दण्ड़ संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
3. दिनांक 28.08.2022 को पुलिस थाना कण्डाघाट की टीम गश्त करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग न05 ध्यारीघाट के पास मौजूद थी तो मुकेश कुमार निवासी बरेली उत्तर प्रदेश ने अपनी गन्ना जूस की रेहड़ी सडक पर लगा रखी थी, जिससे वाहनो व लोगो की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी जिस सन्दर्भ मे पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग अधीन धारा 283 भारतीय दण्ड़ संहिता में पंजिकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
4.दिनांक 28.08.2022 को नितिन निवासी अर्की जिला सोलन ने ब्यान किया कि यह अपने दोस्त दलीप व योगश के साथ मोटर साईकल न0 HP11A8357 पर फायर कार्यालय सोलन के पास पहुंचा तो इसका दोस्त योगेश मोटर साईकल को तेज रफ्तारी व लापरवाही पुर्वक चला रहा था तेज रफतारी होने के कारण मोटर साईकल सड़क पर बने गढ्ढे में गिर गया। खड्डे में मोटर साईकल सहित गिरने के कारण इनके शरीर में चोटें आई है। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना सदर सोलन में अभीयोग अधीन धारा 279, 337 भारतीय दण्ड प्रक्रिया सहिंता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
दिनांक 28.08.2022 को पुलिस थाना कुनिहार में सुचना प्राप्त हुई कि नेपाली मूल के टेक चन्द हाल निवासी गांव बीरन कुनिहार ने फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली है। जिस सुचना पर पुलिस टीम मौका पर पहुचीं , छानबीन पर रामचन्द निवासी बीरन ने बतलाया कि मृतक टेकचन्द इसके पास काम करता था । दिनांक 27/08/2022 को फोन पर इसकी भतीजी ने इसे सुचित किया कि टेक चन्द ने गौऊशाल में फंदा लगा लिया है। छानबीन के दौरान टेक चन्द की मृत्यु फंदा लगाकर होनी पाई जा रही है। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना कुनिहार में द्वारा धारा 174 दण्ड प्रक्रियां सहिंता में कार्यवाही अमल लाई जा रही है।
दिनांक 28-08-2022 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 221 चालान किये जाकर कुल 22,500/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया। जिनमें Rash/negligent/dangerous driving=03, Over Speeding=13, Without driving license =01, Without helmet= 66, Without seat belt =05, तथा अन्य में 135 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त धुम्रपान निषेध अधिनियम के तहत 02 चालान किए जाकर जुर्मना 200/- रुपये किया गया। तथा खनन अधीनियम के अन्तर्गत 01 चालान किया गया है।





