
पुलिस थाना झंडूता के अंतर्गत आने वाले गाँव समोह से एक युवक 14 तारीख से लापता था ,परिजनों ने 19 को इसकी शिकायत पुलिस थाना झंडूता में दर्ज करवाई थी।
बता दें वीरवार दोपहर को युवक का शव आधा कटी अवस्था मे घर में घर के नजदीक मिला ,शव को उसके पिता ने ही देखा पिता दौरा पुलिस को दिए बयान में बताया गया की जब वह रास्ते में जा रहा था तो एक बोरी दिखी जिसमे से बदबू आ रही थी जब नजदीक जाकर देखा तो उसमें शव का कुछ हिस्सा दिखा,जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची तो या गुमशुदा युवक का शव पाया गया ,वही जब शरीर के दूसरी हिस्से की तलाश
की गई तो यह भगेड़ झंडूता सड़क पर 3 किलोमीटर आगे बरोहा के पास युवक का धड़ मिला।
पुलिस थाना झंडूता से टीम ने शव के दोनों हिस्सो की शिनाख्त करने पर यह युवक का शव पाया गया परिजनों ने इसकी पहचान कर ली है,फोर्ससिक टीम को सूचित कर दिया गया है, फोर्ससिक टीम शव की जांच पड़ताल करेगी।
: मृतक की पहचान अंकित सपुत्र रमेश कुमार निवासी समोह उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई हैं।
वही बता दें 13 को मृतक युवक की अपनी माता से बात हुई थी। 14 को नानी से बात की थी कि वह ननिहाल आऊंगा । 19 को झंडूता में परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। और कलोल पोलटेक्निकल कालेज में पड़ता था।
एस पी बिलासपुर एस आर राणा ने बताया कि शव की परिजनों ने शिनाख्त कर ली है और हत्या के आरोपी जल्द हिरासत में होंगे।


