
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
30 जून 2023

नया नंगल पुलिस ने माइनिंग विभाग के अधिकारी हरजीत सिंह की शिकायत पर अवैध खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है। उपमंडल नंगल के गांव नानग्रां से होकर गुजर रही स्वां नदी में अवैध माइनिंग में लिप्त बिना नंबर की चार पोकलेन मशीनें और एक बिना नंबर का टिपर भी जब्त किया है। बड़ी कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि अवैध माइनिंग में संलिप्त लोग वहां से फरार होने में कामयाब रहे।
नंगल पुलिस थाना के प्रभारी इंसपेक्टर सन्नी खन्ना ने इस बात की पुष्टि की है। बता दें कि उपमंडल नंगल के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से होकर गुजर रही स्वां नदी में अवैध माइनिंग की शिकायतें मिलती रहती हैं। पुलिस और खनन विभाग की ओर से कार्रवाई में पोकलेन मशीनें और टिपर भी जब्त किए हैं। बीती रात बुधवार को नया नंगल पुलिस चौकी और खनन विभाग की टीम ने संयुक्त तौर पर कार्रवाई करते गांव नानग्रां में स्वां नदी में दबिश दी। यहां पर बरसात के मौसम को देखते हुए खनन पर रोक लगाने के निर्देश के बावजूद अवैध माइनिंग में संलिप्त चार पोकलेन मशीनें और एक टिपर बरामद किया गया।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





