भाजपा सरकार का वित्तीय कुप्रबंधन दिखाने को सुक्खू सरकार विधानसभा के बजट सत्र में लाएगी श्वेत पत्र

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

3 मार्च 2023

पूर्व की भाजपा सरकार का वित्तीय कुप्रबंधन दिखाने को सुक्खू सरकार विधानसभा के बजट सत्र में श्वेत पत्र लाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा ने किस प्रकार हिमाचल को आर्थिक बदहाल किया है। इसकी जानकारी विधानसभा से लेकर जनता के बीच जाकर बताई जाएगी।मुख्यमंत्री ने सरकार और संगठन में समन्वय को और मजबूत बनाने के लिए हर माह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में एक दिन एक मंत्री को बैठाने का भी एलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से इस बारे में बीते दिनों चर्चा हुई थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण से आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर लोकसभा सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, विधायक इंद्र दत्त लखनपाल एवं नीरज नैयर, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान भी मौजूद रहे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news