पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने मनाया 74 वां सेना दिवस

#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*

16 जनवरी 2023

पूर्व सैनिक कल्याण समिति हिमाचल प्रदेश ने 74 वां सेना दिवस सुबह 11 बजे चंगर में शहीद स्मारक पर मनाया। इस कार्यक्रम की शुरूआत में सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानियों और अनेकों युद्धों में अपने प्राणों की आहुति देने वाले रणबांकुरों को मुख्यातिथि ब्रिगेडियर जगदीप सिंह वर्मा व अन्य लोगों ने पुष्प चक्र और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन संजय कुमार ने बताया कि भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ। आजादी के बाद भी भारतीय सेना के अध्यक्ष ब्रिटिश मूल के ही हुआ करते थे। 15 जनवरी 1949 को फील्ड मार्शल केएस करिअप्पा स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय सेना प्रमुख बने। उनसे पहले यह पद कमांडर जनरल राय फ्रांसिस बुचर के पास था। उसके बाद से हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर जिन जवानों ने देश की आजादी और रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और जो देश की सीमा की सुरक्षा कर रहे है, उनको याद किया जाता है।

#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*

Share the news