
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*
9 अक्तूबर 2023
मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कहा कि लंबे अरसे के बाद आयोजित हो रहे पैराग्लाइडिंग के क्रॉस कंट्री प्री वर्ल्ड कप का समापन मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल में बीड़ बिलिंग घाटी में एक भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो सका है और कांग्रेस सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में ही दो बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवा कर बीड़ बिलिंग को पर्यटन की दृष्टि से आगे बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित परिवारों को उन्होंने तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करवाई है और सभी संपर्क मार्गों को समय रहते सुचारू किया गया है। चुनावी वादे के तहत महाविद्यालय में चार विषयों में पीजी कक्षाएं और निगम के बस रूटों को स्टाफ सहित वापस लाया गया है। चिह्नित भूमि पर नवरात्र में जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल और एसटी सेल के पृथी करोटी उपस्थित रहे।
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*





