
ख़बर अभी अभी मंडी ब्यूरो
17 जून 2024
मंडी शहर से करीब दो किलोमीटर दूर कुल्लू हाईवे पर बिंद्रावणी के नजदीक फिसलने से ब्यास नदी में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान 18 वर्षीय जसदीप सिंह पुत्र हरमेश सिंह निवासी गांव मुल्लापुर खरड़ के रूप में हुई है।
बता दें कि शुक्रवार को अपने पांच दोस्तों के साथ पंजाब से हिमाचल घूमने के लिए आया था। इस दौरान जब वह कुल्लू हाईवे पर बिंद्रावणी के नजदीक पहुंचा तो पैर फिसलने से ब्यास नदी में गिर गया। इस दौरान युवक नदी की लहरों में बहता चला गया और कहीं लापता हो गया।
जिसके बाद से ही सड़कों और स्थानीय नदियों द्वारा खोज अभियान चलाया जा रहा था। अब तीसरे दिन घटना स्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर पंचवक्त्र मंदिर के पास से शव बरामद हुआ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि नदी में डूबे युवक के शव को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि ‘युवती के शव का प्रमाणित करवा कर उसे स्थापित किया गया है।’





