पॉली हाउस में फूल एवम सब्जियाँ उगाने वाले किसानों ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को समस्याओ से करवाया अवगत

#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*

24 फरवरी 2023

हिमाचल प्रदेश से पॉली हाउस में फूलों की खेती एवम सब्जियाँ उगाने वाले तकरीबन 60 किसानों ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से मिलकर किसानों को कार्य में आने वाली समस्याओं से अवगत करवाया किसानों ने बताया कि उनको उन्नत किस्म का बीज उपलब्ध करवाने, विपणन, परिवहन सबंधी दिक्कतें आ रही है जिस कारण उनको आय की जगह नुकसान उठाना पड़ रहा है उन्होंने मांग की कि इन समस्याओं को दूर करते हुए उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ किया जाए। समस्याओं को सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वयं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से प्रतिनिधिमंडल को मिलवा कर इन समस्याओं के निदान के बारे में बात की।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हिमाचल के किसानों की सभी समस्याओं को शीघ्रता से हल किया जाए ताकि किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ हो सके।प्रतिनिधिमंडल ने अनुराग ठाकुर एवम नरेंद्र तोमर का हार्दिक आभार प्रकट किया। इस मौके पर हिमाचल के सभी जिलों से आये किसान नरेंद्र कुमार, ध्यान सिंह, अमित कुमार, अनु, नवीन, यंगेश, मंगल ठाकुर, शांता कुमारु, उत्तम, रवि नरेंद्र चौहान, रुक्मणि देवी आदि ने अपने अनुभव केंद्रीय मंत्री जी से सांझा किये।

#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*

Share the news