

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
8 नवंबर 2022
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री के साथ आज से रवाना होंगी। पूरे राज्य में एक चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा। आठ दिसंबर को नतीजे आएंगे। चुनाव प्रचार में सभी पार्टियां कड़ी मेहनत से लगी हैं।
खराब मौसम से निपटने के लिए निर्वाचन आयोग ने उपलब्ध करवाए तीन चौपर
जिला चुनाव अधिकारियों ने आयोग से कहा है कि चुनाव सामग्री और पोलिंग पार्टियों के लिए चौपर की व्यवस्था जरूरी है, जिससे चुनाव में बर्फबारी के कारण किसी प्रकार की बाधा न आए। इसके बाद आयोग के निर्देश पर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने तीन चॉपर उपलब्ध करवाए हैं।
बर्फबारी वाले इलाकों के लिए जिला चुनाव अधिकारियों से मांगा था वैकल्पिक प्लान
निर्वाचन आयोग ने दुर्गम क्षेत्रों में बर्फबारी से निपटने के लिए जिला चुनाव अधिकारियों से वैकल्पिक प्लान मांगा था। जनजातीय जिला किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा और शिमला के दुर्गम क्षेत्रों के लिए जिला चुनाव अधिकारियों ने वैकल्पिक प्लान बना भेजा है।
चुनाव सामग्री लेकर आज से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, मोदी कल करेंगे दो रैलियां
विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश भर से पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री के साथ मंगलवार से रवाना होंगी। खराब मौसम को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए तीन चौपर उपलब्ध करवा दिए हैं। प्रदेश के जनजातीय इलाकों में चुनाव से पहले बर्फबारी हुई तो चुनाव सामग्री के साथ पोलिंग पार्टियां चौपर से रवाना की जाएंगी। विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 646 शहरी और 7,235 मतदान कें द ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं। दुनिया का सबसे ऊंचा टशीगंग मतदान केंद्र 15,256 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है।





