प्रतिभा सिंह की मुख्यमंत्री से अपील, बोलीं- संगठन को नजरअंदाज न किया जाए

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

30 जनवरी 2024

himachal Congress President Pratibha Singh has appealed to the cm that the organization should not be ignored

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि संगठन को नजरअंदाज न किया जाए। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि अगर पार्टी कार्यकर्ता घर पर बैठ गया तो लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करना मुश्किल होगा।

प्रतिभा सिंह ने दोहराया कि पहले भी कई बार मुख्यमंत्री से संगठन के कर्मठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को सरकार में नियुक्तियों देने का मामला उठा चुकी हूं। मुख्यमंत्री को एक सूची भी सौंपी थी, लेकिन अभी तक इस बाबत कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल से राज्यसभा जाने के लिए अंतिम फैसला हाईकमान का होगा।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news