प्रतिमाएं लगाने की मांग पर गरमाई हिमाचल की सियासत

खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो

5 मार्च 2024

Ashray said  Statues of Pandit Sukhram, the messiah of communication revolution, should be installed in Shimla

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने पूर्व मंत्री एवं केंद्रीय मंत्री स्व. पंडित सुखराम की प्रतिमाएं स्थापित करने की मांग उठाई है। आश्रय शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि पंडित सुखराम ने देश और प्रदेश में जो संचार क्रांति लाई, उसे भुलाया नहीं जा सकता। उनके कार्यकाल में देश में जो संचार क्रांति आई, आज उसी के दम पर करोड़ों लोगों को रोजगार मिला है। उन्हाेंने सरकार से मांग की है कि जल्द राजधानी के रिज मैदान पर और मंडी में उनकी प्रतिमा के लिए जमीन उपलब्ध करवाई जाए और तुरंत प्रभाव से इसकी स्थापना भी की जाए।

वहीं, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल-कोटखाई के दौरे के दौरान कहा कि वह किसी की मूर्ति लगाने के पक्षधर नहीं हैं। इसके बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगती है, तो पूर्व मुख्यमंत्री रामलाल ठाकुर की भी लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार मजबूत स्थिति है और पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। विपक्ष की ओर से सरकार को अस्थिर करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो कभी सफल नहीं होंगे। यह मालूम रहे कि प्रतिमाएं लगाने की यह सियासत लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के उस बयान से शुरू हुई है, जिसमें उन्होंने अपने पिता पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की रिज पर प्रतिमा लगाने की बात की थी और नाराजगी दिखाई थी।

खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो

Share the news