प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर अपनी जीत का परचम लहराएगी भाजपा : सुनील कदशोरी

#खबर अभीअभी सोलन ब्यूरो*

22 फरवरी 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने अपनी कमर कस ली है और बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पार्लियामेंट्री प्रभारी सुनील कदशोरी का आज सोलन पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बातचीत के दौरान प्रभारी सुनील ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पूर्ण तैयारीयां कर चुका है और हम आने वाले लोकसभा चुनाव में हिमाचल की चारों लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेंगे।

साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा की प्रदेश सरकार कह रही है कि आपदा के समय केंद्र से कोई राहत पैकेज नहीं मिला आखिर जब हिमाचल में आपदा आई थी तो इनका कौन सा बड़ा नेता है हिमाचल की सुध लेने पहुंचा।

प्रदेश सरकार अभी तक 15000 करोड़ का कर्ज ले चुकी है आखिर उन्होंने सिर्फ 1 साल का जश्न मनाने के लिए कर्ज लिया था। चुनावो के समय तो उन्होंने बड़ी-बड़ी गारंटरयां दी थी और आज मुकर रहे है, शिक्षित युवा इन दिनों सड़कों पर है आखिर कहां गई उनकी ए पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरियां,, प्रदेश सरकार सिर्फ अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए केंद्र पर छीटाकशी कर रही है उन्होंने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव में फिर भारतीय जनता पार्टी फोन बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी जिसमे युवा मोर्चा को जो भी कार्य भार मिलेगा उसका हम निर्वहन करेगे।

#खबर अभीअभी सोलन ब्यूरो*

Share the news