प्रदेश के बार्डर एरिया की चौकियों पर लंबे समय से डटे पुलिस, वन और आबकारी विभाग के कर्मचारियों को बदला जाएगा : सुक्खू

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

29 मार्च 2023

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश के बार्डर एरिया की चौकियों पर लंबे समय से डटे पुलिस, वन और आबकारी विभाग के कर्मचारियों को बदला जाएगा। संवेदनशील पदों पर लंबे समय तक एक ही अधिकारी या कर्मचारी को तैनाती नहीं दी जाएगी। भ्रष्टाचार को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बुधवार को विधानसभा सदन में प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री ने ड्रग माफिया खत्म करने को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान और कड़े करने का एलान भी किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री से इस बाबत बात हो चुकी है। जल्द ही प्रावधानों का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। कांग्रेस विधायक मलेंद्र राजन ने प्रश्नकाल के दौरान प्रदेश में नशे के बढ़ते कारोबार का मामला उठाया। जवाब में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ना चिंता का विषय है। सरकार ने नशे का कारोबार करने वालों की 6.95 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। जिला कांगड़ा के नूरपुर को पुलिस जिला का दर्जा दिया है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news