प्रदेश के मुख्यमंत्री व विधायकों से स्वर्ण आयोग गठन करवाने के लिए स्वर्ण महासम्मेलन का जल्दी ही किया जाएगा आयोजन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

31 जनवरी 2023

देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं स्वर्ण मोर्चा हिमाचल प्रदेश की बैठक कुनिहार में की गई । जिसमें प्रदेश के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया । यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर के अध्यक्षता में की गई ,जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, साथ कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया।सर्वप्रथम सवर्ण आयोग के गठन को लेकर देवभूमि क्षत्रीय संगठन एवं सवर्ण मोर्चा ने निर्णय लिया कि जल्दी ही प्रदेश के मुख्यमंत्री व सरकार में मंत्रियों व विधायकों से सवर्ण आयोग गठन करवाने के लिए सवर्ण महासम्मेलन का आयोजन जल्दी ही किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री साहब से कार्यक्रम का समय लेकर महासम्मेलन की तारीख व स्थान निर्धारित की जाएगी । जिसमें पूरे प्रदेश भर से राजपूत समाज ,ब्राह्मण समाज, वैश्य समाज के लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए अश्वमेध सवर्ण समाज महायज्ञ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। व कम से कम इस कार्यक्रम में 100000 लोगों को आने के लिए लक्ष्य रखा जाएगा। रूमित सिंह ठाकुर ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सुशांत ठाकुर जिलाध्यक्ष सोलन, दीपक ठाकुर जिला अध्यक्ष बिलासपुर , देवेंद्र परिहार जिला प्रभारी सिरमौर ,प्रवीण कंवर जिला उपाध्यक्ष सिरमौर ,विक्रम सिंह राणा प्रदेश सचिव चंबा, कल्पना राजपूत जिला उपाध्यक्ष युवा क्षत्राणी विंग सिरमौर ,अनुज गौतम मंडल उपाध्यक्ष सवर्ण मोर्चा पश्चाद मंडल सिरमौर, मनु राजपूत मंडल अध्यक्ष बिलासपुर सदर ,अंकुश ठाकुर मंडल अध्यक्ष सोलन, अश्विनी गौतम मंडल अध्यक्ष हमीरपुर, साहिल ठाकुर जिला उपाध्यक्ष सोलन ,मदन ठाकुर जिला उपाध्यक्ष सोलन ,कृष्ण लाल ठाकुर जिला सचिव सोलन, मोंटू ठाकुर सोशल मीडिया प्रभारी सोलन ,मोहित ठाकुर मंडल उपाध्यक्ष सोलन ,निजी ठाकुर मंडल सह सचिव सोलन, अनिरुद्ध ठाकुर मंडल उपाध्यक्ष हमीरपुर, सनी ठाकुर सोशल मीडिया सह प्रभारी पश्चाद मंडल सिरमौर को संगठन की जिम्मेवारी सौंपी गई व जिलाधक्ष मंडल अध्यक्ष 20 दिन के भीतर अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे।

देवभूमि क्षत्रीय संगठन एवं स्वर्ण मोर्चा को प्रदेश में ‘एक कदम गांव की ओर’ मुहिम के माध्यम से घर-घर तक ले जाया जाएगा । ‘सवर्ण आयोग गठन ‘हमारा मूल उद्देश्य है ,जिससे हमारे सवर्ण समाज के बच्चों को फीस में समानता ,उम्र में समानता ,नौकरी में समानता, मेरिट में समानता ,कर्मचारियों को पदोन्नति में समानता ,किसानों को बीज खरीद में व कृषि उपकरण खरीद में समानता ,सब्सिडी में समानता, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि बंद करवाने बारे, एट्रोसिटी एससी एसटी एक्ट में बिना जांच गिरफ्तारी ना हो व एक्ट के नाम पर मिल रही प्रोत्साहन राशि केस में फैसला आने के उपरांत दी जाए, व दोनों पक्षों को बराबर दी जाए जो सही पाया जाए, जैसे मुद्दों को लेकर घर-घर तक पहुंचेंगे।
साथ ही जिस स्तर तक भी लड़ाई लड़ने की आवश्यकता होगी देव भूमि क्षत्रिय संगठन एवं स्वर्ण मोर्चा हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगा ,साथ ही संपूर्ण हिमाचल प्रदेश में प्रमुख स्थानों पर महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज, पृथ्वीराज चौहान ,रानी लक्ष्मीबाई ,राणा सांगा जैसे वीर योद्धा की मूर्ति स्थापना, साथ ही भगवान परशुराम के मंदिरों की स्थापना करवाने बारे निर्णय लिए गए। हर महीने संगठन की मासिक बैठक करने बारे पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए इस बैठक में समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी सदस्यगण मौजूद रहे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news