
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
27 जून 2024

हिमाचल प्रदेश में अब डिपोजिट वर्क (अस्पताल, स्कूल और अन्य भवन निर्माण) में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई होगी। सरकार भवन निर्माण के कार्यों की गुणवत्ता को जांचेगी। अगर दो कार्यों में कोताही बरती गई है तो ठेकेदारों को तीसरा काम नहीं दिया जाएगा। सरकार ने विभाग को भवन निर्माण संबंधित कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण तीन में ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया है। आने वाले समय में डिपोजिट वर्क में भी इस प्रक्रिया को लागू किया जाएगा। अच्छा काम करने वाले ठेकेदारों के कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि कई भवन ऐसे है जो अधूरे हैं। कई में एक ही लेंटर पड़ा है। निर्धारित समय में इन कार्य को पूरा करना है। हिमाचल में मानसून सीजन आने वाला है। प्राकृतिक आपदा से सबक लेते हुए इस बार विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मानसून से निपटने के लिए 206 जेसीबी, 110 डोजर, 28 रोबोट और 17 बैली ब्रिज का इंतजाम किया गया है। 13 हजार मजदूरों को मंडल और उपमंडल स्तर पर तैनाती कर दी गई है। सेब सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में बागवान क्षेत्र की सड़कों और नुकसान संभावित क्षेत्रों पर सरकार का फोकस रहेगा।
‘गिरता रहा पानी का लेवल’
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि गर्मी के चलते पानी का लेवल गिरता जा रहा है। बारिश होने से पानी का स्तर बढ़ेगा। शहर में पेयजल स्कीमों का निरीक्षण किया गया है। 1,200 करोड़ रुपये की पेयजल के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला और धर्मशाला की तर्ज पर अब अन्य तीन नगर निगम मंडी, पालमपुर और सोलन के लिए भी स्मार्ट सिटी या पर इससे संबंधित किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से यह मामला उठाया जाएगा।
‘केंद्र से उठाया जाएगा लंबित कार्यों का मामला’
मंत्री ने कहा कि हिमाचल में लंबित कार्यों का मामला केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। हिमाचल में कई प्रोजेक्ट ऐसे हैं जो सिरे चढ़ चुके है लेकिन कई के लिए पैसा मिलना है। भारत सेतू योजना में मामले को केंद्र से उठाया जाएगा। दो दिन बाद वह दिल्ली जाकर केंद्रीय, भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मामले को उठाएंगे।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने हिमाचल आकर कहा कि कांग्रेस सरकार कुछ दिनों की मेहमान है। इस तरह की टिप्पणी करना उन्हें शोभा नहीं देता है। जनता ने उन्हें इसका जवाब दे दिया है। आज लोकसभा में विपक्ष मजबूत है।





