
#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*
20 फरवरी 2023
बिलासपुर के नयना देवी के वार्ड नंबर चार में शिव मंदिर के समीप हिमाचल उपभोक्ता संरक्षण परिषद शिमला द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल उपभोक्ता संरक्षण परिषद के अध्यक्ष जोगिंदर कंवर ने की।
महावीर यूथ क्लब के अध्यक्ष ललित कुमार ने माता नयना देवी की चुनरी भेंट कर कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को सम्मानित किया। परिषद के अध्यक्ष जोगिंदर कंवर ने बताया कि प्रदेश में साइबर अपराध में तेजी से वृद्धि हुई है। हर दिन कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो रहें हैं। इसीके चलते आज इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को साइबर क्राइम और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किस प्रकार ब्लैकमेल होने से बचा जा सकते हैं। इस बारे में जागरूक किया गया।
कंवर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी प्रकार की निजी जानकारी किसी को न दें। अगर किसी के साथ आर्थिक साइबर अपराध होता है और उसके खाते से गलत तरीके से कोई पैसा निकाल लेता है तो उसकी शिकायत केंद्र सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1930 पर तत्काल करें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से साइबर क्राइम के प्रति जागरूक रहने की अपील की और उन्होंने इसके लिए सभी को सावधान रहने के लिए भी कहा।
#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*





