प्रदेश में फिर करवट लेगा मौसम, चार दिन हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

20 मार्च 2024

प्रदेश में मौसम ने फिर से करवट बदलना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार चार दिन तक बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश -बर्फबारी के आसार हैं। प्रदेश के कई भागों में बारिश होगी तो कहीं ओलावृष्टि की संभावनाएं भी जताई जा रही है।

प्रदेश के कई भागों में पांच दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है। मौसम विभाग केंद्र शिमला की ओर से 21,22, 23 व 24 मार्च को मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। इस दौरान चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। आज भी उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर मौसम खराब रह सकता है।

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

Share the news