
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
30 अक्तूबर 2023

प्रदेश में आपातकालीन एंबुलेंस 108 और 102 की कमान जल्द नई कंपनी के हाथ में होगी। इसके लिए फिर से स्वास्थ्य महकमा टेंडर करने की तैयारी में है। विभाग की ओर से एंबुलेंस की खस्ता हालत और आ रही शिकायतों को लेकर यह निर्णय लिया गया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धनीराम शांडिल भी सर्विस से नाखुश हैं। उन्होंने भी पुन: टेंडर करवाने के लिए विभाग को आदेश दे दिए हैं। इसी के साथ जहां पर खस्ताहालत में एंबुलेंस दौड़ रही हैं वहां की जानकारी देने के लिए भी कहा है ताकि कंपनी पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जा सके।
गौर रहे कि बीते दिनों क्षेत्रीय अस्पताल के बाहर खड़ी 108 एंबुलेंस का बंपर बांध कर उसे चलाया जा रहा था। इसके बारे में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से भी इस बारे पूछा गया था। जिन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस को ठीक करने के आदेश दिए थे। वहीं इससे पहले भी कई बार अलग-अलग क्षेत्र से एंबुलेंस के खराब, टायर पंक्चर, पेट्रोल खत्म समेत अन्य समस्याएं देखने को मिलती है। बरसात में भी एंबुलेंस के टायर के खराब होने की समस्या आई थी। इस समाचार पत्र में भी प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद कंपनी की ओर से उस एंबुलेंस का टायर भी बदल दिया गया था। लेकिन अभी भी लोगों की शिकायतें विभाग के पास पहुंच रही हैं।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री शांडिल का कहना है कि प्रदेश भर के अलग-अलग हिस्सों से उन्हें 108 और 102 की बदहाल सेवाओं की शिकायत मिलती रहती हैं ऐसे में अब इसको लेकर एक बैठक बुलाई गई है। जिसमें अब री टेंडरिंग को लेकर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोलन ही नहीं पूरे प्रदेश भर का दौरा करते हैं ऐसे में उन्हें जगह-जगह पर लोग मिलकर 108 और 102 की सेवाओं के बारे में बताते हैं कि उन्हें बेहतर सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
प्रदेश में 248 हैं 108 एंबुलेंस, प्रदेशभर मेंं 108 एंबुलेंस कुल 248 हैं और 102 एंबुलेंस 148 हैं। वर्तमान में मेडसवान फाउंडेशन की ओर से लोगों को सेवाएं दी जा रही हैं। लेकिन लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने इस पर कड़ा रुख अपनाया है।






#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*