# प्रदेश में 18 आईपीएस हुई अधिकारियों की  हुई पदोन्नति *

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

13 जनवरी 2023

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 18 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति की सौगात दी है। इनमें दो को आईजी और तीन को पदोन्नत कर डीआईजी बनाया गया है। इसके अलावा 13 आईपीएस अधिकारियों को पे-मैट्रिक्स का तोहफा मिला है। राज्य सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस सम्बंध में पांच अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं।

जानकारी के मुताबिक 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी डीआईजी उत्तरी रेंज धर्मशाला सुमेधा द्विवेदी और डीआईजी इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी संतोष पटियाल को पदोन्नति देकर आईजी बनाया गया है। इन्हें पहली जनवरी, 2023 से आईजीपी लेवल-14 पे मैट्रिक्स 1,44,200-2,18,200 रेगुलर बेसिस पर पदोन्नति दी गई है।

एक अन्य अधिसूचना के तहत प्रदेश सरकार ने 2009 बैच के तीन आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति देकर डीआईजी के पद पर पदोन्नति दी है। इसमें 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी गुरदेव चंद और विमुक्त रंजन को रेगुलर बेसिस और अनुपम शर्मा को प्रोफार्मा बेसिस पर पदोन्नति देकर डीआईजी बनाया गया है। पदोन्नत किए गए पांच आईपीएस अधिकारियों के पोस्टिंग ऑर्डर अलग से जारी किए जाएंगे।

अधिसूचना के अनुसार प्रदेश सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति देकर पे-मैट्रिक्स का लाभ दिया है। इसमें 2010 बैच के पांच आईपीएस अधिकारी, 2014 बैच के चार और 2019 बैच के तीन आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। इन आईपीएस अधिकारियों का पे-स्केल बढ़ाया गया है।

एक अन्य अधिसूचना में प्रदेश सरकार ने 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहित चावला, सौम्या सांबशिवन, राहुल नाथ, शुभरा तिवारी, रंजन चौहान का चयन पहली जनवरी 2023 से लेवल-13 पे-मैट्रिक्स 1, 23,100-2,15,900 रेगुलर बेसिस के लिए किया है।

मुख्य सचिव द्वारा जारी अधिसूचना में 2010 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी विरेंद्र कुमार और वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, साक्षी वर्मा, डॉ. मोनिका भुटूंगरू और विरेंद्र शर्मा को आईपीएस अधिकारी से कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड लेवल-12 पे-मैट्रिक्स 78,800-209200 का लाभ दिया गया है।

इसी तरह 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी मयंक चौधरी, अभिषेक, अमित यादव को सिनियर टाईम स्कूल इन लेवल-11 पे-मैट्रिक्स 67,700-2,08,700 का लाभ दिया गया है।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news