
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
4 अप्रैल 2024
हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच बुधवार को प्रदेश भर में धूप खिली। गुरुवार और शुक्रवार को कई क्षेत्रों में मौसम खराब रहने के आसार है छह अप्रैल से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। लाहौल-स्पीति जिला में अभी भी जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा है। जिला में 170 सड़कें और 27 बिजली ट्रांसफार्मर अभी भी ठप हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने से बुधवार को बारिश और बर्फबारी नहीं हुई।





