प्रदेश में 8 फरवरी से फिर बिगड़ सकता है मौसम, प्रदेश के कई भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

7 फरवरी 2023

 

हिमाचल प्रदेश में 8 फरवरी से मौसम फिर बिगड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार बुधवार से लेकर शनिवार तक प्रदेश के कई भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। निचले व मैदानी भागों के लिए 8 व 9 फरवरी को अंधड़ चलने का भी अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, बीते दिनों हुई बर्फबारी से राज्य में 138 सड़कों पर अभी भी आवाजाही ठप है। प्रदेश में  46 बिजली ट्रांसफार्मर व सात पेयजल योजनाएं भी बाधित हैं। लाहौल-स्पीति में सबसे अधिक 121 और चंबा में नौ सड़कें बाधित हैं। उपमंडल पांगी में 36 बिजली टांसफार्मर बंद पड़े हैं।

ताजा बर्फबारी के बाद बंद हुई अटल टनल रोहतांग मंगलवार को फोर बाई वाई वाहनों के लिए मनाली से जिस्पा तक खुल गई है। वहीं पांगी-किलाड़ को जोड़ने वाला मार्ग भी उदयपुर से तिंदी तक खुल गया है। मौसम खुलने के बाद बीआरओ, एनएच और लोक निर्माण विभाग ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। बर्फबारी से कुल्लू और लाहौल में 100 से अधिक सड़कें बंद चल रही हैं।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news