प्रदेश सरकार की नैया को विदेशों में काम कर रहे हिमाचलियों के सहारे पार लगाने की तैयारी

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

1 मार्च 2023

आर्थिक तंगहाली से जूझ रही प्रदेश सरकार की नैया को अब विदेशों में काम कर रहे हिमाचलियों के सहारे पार लगाने की तैयारी है। सरकार 17 मार्च को पेश किए जाने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में प्रवासी विभाग गठित करने की घोषणा करने की तैयारी कर चुकी है। मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शिमला के कसुम्पटी स्थित स्कूल में हुए वार्षिक समारोह में इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जिस तरह से कर्ज में डूबा है, इसे पटरी पर लाने में कम से कम चार साल लग जाएंगे। विश्व की बड़ी कंपनियों में बडे़-बडे़ लोग काम कर रहे हैं। इनमें से कई लोग हिमाचल की मदद करना चाहते हैं।

सुक्खू ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाए जाएंगे। शिक्षा का पूरा क्षेत्र बदल रहा है। बच्चे आने वाले वक्त में समाज के प्रति जागरूक इंसान बनेंगे। गरीब बच्चे जो पढ़ नहीं सकते हैं, जिनके पास फीस देने के लिए पैसा नहीं होता है, उनके लिए बजट में एक बड़ी योजना लेकर आएंगे। अभी इस योजना का नाम नहीं बताएंगे। सीएम ने कहा कि आने वाले समय में आधुनिक कोर्स भी शिक्षा पद्धति में जोड़ेंगे।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news