
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
28 जनवरी 2023
हिमाचल प्रदेश सरकार ने जिला मंडी में बागवानी विभाग का सिद्दपुर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बहाल कर दिया है। सरकार अब तक 600 से ज्यादा विभागों और कार्यालयों को बंद कर चुकी है। बहाल किए सेंटर को ही सबसे पहले सरकार ने बंद करने की अधिसूचना जारी की थी।
प्रदेश में भाजपा सरकार के विदाई लेने के बाद सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने इस सेंटर को बंद करने की अधिसूचना गत 17 दिसंबर, 2022 को जारी की थी। अब सरकार ने इस सेंटर को लेकर नई अधिसूचना संख्या एचटीसी-ए(1) -3/2018-वीओएल-4 जारी की है। राज्य के सचिव उद्यान अमिताभ अवस्थी ने यह अधिसूचना जारी की है। गौर हो कि तत्कालीन भाजपा सरकार ने अगस्त, 2022 में इस सेंटर को खोलने की अधिसूचना जारी की थी।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





