
#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के एक दिन पहले ही रैली स्थल की सड़क को कर दिया चकाचक *

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
9 नवंबर 2022
धर्मशाला। चंबी मैदान में बुधवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के चलते एक दिन पहले ही रैली स्थल की सड़क को चकाचक कर दिया गया।
दरअसल चंबी मैदान को जाने वाली सड़क कई सालों से कच्ची थी। युवाओं की ओर से इसे पक्का करने की मांग लंबे समय से की जाती रही है, लेकिन सरकार और प्रशासन ने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जैसे ही प्रधानमंत्री का दौरा निर्धारित हुआ तो एक दिन पहले ही 100 मीटर से अधिक इस सड़क पर तारकोल बिछाने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू हो गया।
लोगों का कहना है कि अगर प्रधानमंत्री चंबी मैदान में रैली नहीं करते तो इस सड़क को पक्का करने में कई वर्ष लग सकते थे। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ भरत भूषण ने बताया कि पार्टी अपने खर्चे पर सड़क को पक्का करवा रही है।





