#प्रधानमंत्री मोदी कल आएंगे सुजानपुर, हेलिकाप्टर की ट्रायल लैंडिंग*

#प्रधानमंत्री मोदी कल आएंगे सुजानपुर, हेलिकाप्टर की ट्रायल लैंडिंग*

सुजानपुर चौगान में प्रधानमंत्री की रैली के लिए हेलिकाप्टर की ट्रायल लैंडिंग करते हुए। संवाद

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

8 नवंबर 2022

सुजानपुर (हमीरपुर)। विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर में नौ नवंबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुजानपुर शहर में जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात हैं। सोमवार को प्रशासन की ओर से सेना के हेलिकाप्टर की ट्रायल लैंडिंग करवाई गई। प्रशासन की ओर से दो सप्ताह पूर्व ही सड़कों पर पैचवर्क और ऐतिहासिक चौगान की सफाई करवा दी गई थी। वहीं जिला अधिकारियों ने भी रैली को लेकर बैठक कर रणनीति तैयार कर ली है।

प्रशासन की ओर से चौगान मैदान के बीच मंच बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के दौरे के जरिये भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की सुजानपुर में घेराबंदी शुरू कर दी है।

एसडीएम सुजानपुर हरीश गज्जू ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। सोमवार को चौगान मैदान में हेलिकाप्टर की लैंडिंग करवाकर निरीक्षण किया गया।
बाक्स:
सेना की टोपी और मेडल पहनकर आएंगे पूर्व सैनिक
वर्ष 2014 में भी प्रधानमंत्री बनने से पूर्व नरेंद्र मोदी सुजानपुर के चौगान में रैली को संबोधित कर चुके हैं। दूसरी बार सुजानपुर आ रहे हैं। इससे यहां की जनता में काफी उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह रैली भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह राणा के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक इस रैली में आने वाले पूर्व सैनिकों को सेना की टोपी और सेना में रहते हुए अर्जित पदकों को पहनकर आने के लिए कहा गया है।

बाक्स:
सुजानपुर टीहरा में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और अन्य उड़ानों पर रहेगी पूर्ण पाबंदी
हमीरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर नौ नवंबर को सुजानपुर में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और अन्य अनाधिकृत उड़ानों पर सुबह आठ से सायं पांच बजे तक पूर्ण पाबंदी रहेगी। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। जिला दंडाधिकारी ने बताया कि यह प्रतिबंध पूरे सुजानपुर कस्बे और ग्राम पंचायत टीहरा में लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share the news