प्राइम स्टील लोहा उद्योग दिन रात सरेआम फैला रहा प्रदूषण

#खबर अभी अभी बद्दी ब्यूरो*

31 जुलाई 2024

प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में स्थापित उद्योग यहां की हवा, पानी ओर ज़मीन में जहर घोल रहे हैं। उद्योगों से निकलने वाले गंदे पानी से जहा भूजल दूषित हो रहा है वहीं लोहा उद्योगों के धुएं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है। बरोटीवाला के तहत बटेड़ में स्थित प्राइम स्टील लोहा उद्योग के शेड से दिन रात धुआं निकल रहा है। इस उद्योग की चिमनी लोगों ने कभी चलती नहीं देखी, जिसके चलते उद्योग के शेड से निकलने वाले धुएं ने लोगों को परेशान कर रखा है। प्राइम स्टील के समीप बरोटीवाला डिग्री कॉलेज ओर बरोटीवाला पुलिस थाना है। दिन के समय जहां उद्योग के शेड से निकलने वाले धुएं से कालेज के छात्र परेशान हैं वहीं रात के समय बरोटीवाला पुलिस थाना के स्टाफ का सांस लेना मुश्किल हो जाता है। जबकि प्रदूषण मानकों के अनुसार लोहा उद्योग का धुआं चिमनी से निकलना चाहिए ताकि धुआं नीचे न फैले। लेकिन प्राइम स्टील का धुआं शेडों से निकल रहा है जो नीचे फैल रहा है।

दिन रात शेडों से निकलने वाले धुएं के चलते आसपास रहने वाले स्थानीय लोग परेशान हैं वहीं कॉलेज के छात्र ओर पुलिस जवान भी बुरी तरह से परेशान हैं। लोगों का कहना है के उद्योग के आसपास के क्षेत्र में लोहा उद्योग का धुंआ फैलने से लोग सांस, दिल व किडनी की बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। लोहा उद्योग के इस धुएं में लोहे के सूक्ष्म कण भी हवा में फैल रहे हैं। जबकि अगर धुआं चिमनी से निकले तो वह फिल्टर होकर निकलता है और नीचे नहीं फैलता। लेकिन प्राइम स्टील उद्योग के शेडों से चारों ओर से निकलने वाले धुएं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। सूचना के बाद जब मौके पर मीडिया टीम पहुंची तो हालात बद से भी बदतर थे। उद्योग से निकलने वाला धुआं चारों ओर फैला था। मौके पर जब पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के एक्सईएन प्रवीण गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने मौके पर टीम भेजकर कार्रवाई का दावा किया लेकिन, लेकिन हैरानी की बात है के 2 दिन बाद भी पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। इससे प्रतीत होता है कि या तो प्रशासन की मिलीभक्त है या तो पिछले तीन तीन सालो से बीबीएन में बैठे अधिकारी काम ही नहीं करना चाहता है, ओर लोग प्रदूषित वातावरण में रहने को मजबूर है

Share the news