प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार कृत संकल्प : सी पाल रासु

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

28 दिसंबर 2023

हिमाचल प्रदेश सरकार के कृषि सचिव सी पाल रासु ने सोलन सब्जी मंडी में प्राकृतिक खेती कृषि उत्पाद विक्रय केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने यहां उपलब्ध उत्पादों, फल और सब्जियों की जानकारी हासिल की। कृषि सचिव पंचायत ने जाबल जमरोट के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और प्राकृतिक खेती से जुड़े राधा और जौणाजी शैलेन्द्र शर्मा के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने लोगों से अपील की की प्राकृतिक कृषि उत्पादों को अपना कर अपने सेहत को बेहतर बनाएं और प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा दें।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार प्राकृतिक खेती के साथ-साथ एकीकृत खेती को बढ़ावा देने के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि किसान प्राकृतिक खेती को एकीकृत तरीके से अपनाकर आर्थिकी मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जागरूक करने के साथ प्रशिक्षण शिविर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिमला में वाहन के माध्यम से लोगों को प्राकृतिक उत्पाद बेचने की व्यवस्था की गई है।

भविष्य में अन्य शहरों में भी इस प्रकार के आउटलेट खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सेब की बिक्री के लिए अगले वर्ष से यूनिवर्सल कार्टून का प्रयोग किया जाएगा। इस दिशा में कार्य किए जा रहा है ताकि बागबान लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर प्रोजेक्ट स्टेट डायरेक्टर हेमन्स नेगी, जॉइंट डायरेक्टर डॉ रविद्र जसरोटिया, डॉ हितेंद्र वर्मा सहित कृषि विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉ गौतम, उद्यान विभाग के उपनिदेशक और एपीएमसी के अधिकारी भी मौजूद रहे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news