प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार से विद्यालयों को जारी होने वाली अनुदान राशि जारी करने का किया आग्रह

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

7 अप्रैल 2023

प्राथमिक शिक्षक संघ ने विद्यालयों को जारी होने वाली अनुदान राशि समय से जारी करने का आग्रह विभाग और सरकार से किया है। जारी बयान प्रेस बयान में संघ की राज्य कार्यकारिणी उपाध्यक्ष विक्रम ठाकुर, लेखाकार वेद प्रकाश शर्मा, खंड अध्यक्ष दयानंद शर्मा, जबर सिंह व कमलजीत ने बताया कि शिक्षा खंड राजगढ़ में जारी 50 लाख की अनुदान राशि खर्च किए जाने के बावजूद अदायगी न होने से अध्यापकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि विद्यालयों ने इस राशि को खर्च तो कर दिया लेकिन सेवा और सामान की आपूर्ति करने वाले आपूर्तिकर्ता (वेंडर) की अदायगी एचडीएफसी बैंक की संबंधित शाखा में लंबित है। विद्यालयों पर उनके वेंडर का अदायगी का दबाव पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने सेवाएं और सामान की आपूर्ति विद्यालयों को कर दी है।

उन्होंने कहा कि बैंक की शाखाएं दूरदराज के क्षेत्रों में नहीं है। पीटीएफ ने यह मांग भी की कि पिछले वर्ष की लंबित धनराशि को शीघ्र अति शीघ्र विद्यालय को दिया जाए ताकि विद्यालय और वेंडर के बीच के विवाद को सुलझाया जा सके।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news