प्रारूप सूचियों में आपत्तियां व सुझाव दर्ज करवा सकेंगे जनता : उपायुक्त

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

3 सितंबर 2024

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला शिमला के समस्त आठ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की प्रारूप सूचियां तैयार कर दी गई है। यह सूचियां सबंधित 2 सितंबर से 8 सितंबर 2024 तक जन साधारण के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला की आठ विधानसभा क्षेत्रों जिनमें 60-चौपाल, 61- ठियोग, 62-कसुम्पटी, 63- शिमला (शहरी), 64- शिमला (ग्रामीण), 65-जुब्बल-कोटखाई, 66-रामपुर (अ०जा०), और 67-रोहडू (अ०जा०), जो कि 4-शिमला (अ०जा०), संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मे समाविष्ट है।
इनके  मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियाँ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के प्रावधानानुसार तैयार की गई है, जिनकी एक प्रति कार्यालय समय के दौरान कार्यालय व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उप-मण्डल अधिकारी (ना०), चौपाल, ठियोग, कसुम्पटी, शिमला (शहरी), शिमला (ग्रामीण), जुब्बल कोटखाई, रामपुर और रोहडू व जिला शिमला के समस्त उपमंडलीय निर्वाचन (तहसीलों/उप-तहसीलों) में उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने कहा कि यदि उपरोक्त प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की सूचियों की स्थापना तथा समायोजन के सम्बन्ध मे किसी प्रकार की आपत्ति/सुझाव हो तो अधोहस्ताक्षरी अथवा संबन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास प्रस्तुत कर सकते है। जनसाधारण से प्राप्त आपत्तियों व सुझावों का निपटारा अधोहस्ताक्षरी द्वारा  12, सितम्बर, 2024 तक किया जाएगा ।
Share the news