प्रियंका के रोड शो ने भरा जोश, कांग्रेस महासचिव की झलक पाने को उमड़े लोग

ख़बर अभी अभी सोलन ब्यूरो

31  मई 2024

चुनाव प्रचार खत्म होने के अंतिम दिन कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोलन में रोड शो कर कांग्रेस में नई जान फूंक गईं। पहले से ही संगठित दिख रही कांग्रेस में उनका यह रोड शो एक नए जोश का संचार कर गया। रोड शो में अपनी प्रिय नेता की एक झलक पाने को कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। जिला के कोने-कोने से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं व जबरदस्त नारेबाजी के साथ उनका स्वागत किया और रोड शो में पुराने बस स्टैंड से लेकर सपरून चौक तक पूरा साथ दिया। प्रियंका गांधी ने भी किसी को भी निराश नहीं किया और सभी का गर्मजोशी के साथ अभिवादन स्वीकार किया। गौरतलब है कि गुरुवार को प्रियंका गांधी रोड-शो में शामिल होने के लिए जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ता 11 बजे के बाद ही सोलन पहुंचना आरंभ हो गए थे। अपनी-अपनी टोलियों में गाजे-बाजे व ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता माल रोड होते हुए पुराने बस स्टैंड के समीप पहुंचे। प्रियंका गांधी को दोपहर करीब अढ़ाई बजे सोलन पहुंचना था, लेकिन अपने तय कार्यक्रम से लगभग एक घंटा लेट पहुंचने के बाद भी कार्यकर्ताओं का जोश कम नहीं हुआ।

सभी बेसब्री से उनका इंतजार करते रहे और नारेबाजी व नाटी डाल जोश को बढ़ाते रहे। शाम करीब साढ़े तीन बजे जैसे ही कांग्रेस महासचिव सोलन पहुंचीं, तो कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो गया। देरी न करते हुए वह गाड़ी में सवार होकर रोड-शो के लिए निकल पड़ीं। उनके साथ गाड़ी में शिमला से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी, स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल, सीपीएस रामकुमार चौधरी, सीपीएस व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी भी मौजूद थे। उनका यह रोड-शो पुराने बस स्टैंड से जबरदस्त नारेबाजी के साथ चलता हुआ माल रोड पहुंचा। यहां पर पहले से ही अपने घरों व कार्यालयों की बालकनी व खिड़कियों से इंतजार कर रहे लोगों ने भी उनका स्वागत किया। प्रियंका गांधी ने भी बड़े ही प्यार से सभी का अभिवादन स्वीकार किया। उनका यह रोड-शो माल रोड से होता हुआ पुराने डीसी आफिस व सपरून चौक तक पहुंचकर संपन्न हुआ। इस रोड-शो में करीब तीन-चार जगह उनके ऊपर फूलों की वर्षा भी की गई।

बुजुर्ग से मिलने गाड़ी से उतरीं प्रियंका गांधी

रोड-शो के दौरान एक पल ऐसा भी आया, जब एक बुजुर्ग से मिलने के लिए प्रियंका गांधी सिक्योरिटी की सभी बंदिशें तोड़ते हुए गाड़ी से उतर गईं। यह वाकया पुराने बस स्टैंड से कुछ आगे हुआ, जहां शहर के जाने-माने व्यवसायी व बुजुर्ग निर्मल मित्तल (मोहिंद्रजीज) माला लेकर खड़े थे। प्रियंका की नजर उन पर पड़ी, तो उन्होंने काफिला रुकवाया और भीड़ को चीरते हुए सीधे उनके पास गई और उनका सम्मान प्राप्त किया, उनसे बात की और फिर उनसे आशीर्वाद भी लिया।

प्रियंका के बेटा-बेटी साथ

इस रोड-शो में प्रियंका गांधी के साथ उनके बेटा और बेटी भी मौजूद थे। वह भी अपनी मां के साथ गाड़ी में सवार होकर कार्यकर्ताओं के जोश को निहार रहे थे।

Share the news