प्रीति जिंटा की फेंकी टी-शर्ट पाने के लिए भिड़ गए दर्शक, जमकर चले लात घूंसे

#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*

6 मई 2024

PBKS vs CSK People clash in Dharamshala to pick up the T-shirt thrown by Preity Zinta

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान दर्शक भिड़ गए। पंजाब किंग्स इलेवन की सह मालकिन प्रीति जिंटा की ओर से दर्शकों की ओर फेंकी गई टी शर्ट को हासिल करने के लिए चले। स्टेडियम के नॉर्थ स्टैंड दो में जैसे ही पंजाब किंग्स की मालिक प्रीति जिंटा ने स्टैंड में टी शर्ट फेंकी तो दर्शकों में भिड़ंत हो गई। ऐसे में मामला बढ़ता देख पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा

मामला कुछ इस तरह से रहा कि पहली इनिंग खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा टी-शर्ट बांटने पूर्व की तरह रिवायत निभाते हुए स्टेडियम में आई थी। इसी बीच प्रीति जिंटा ने अलग-अलग स्टैंड पर जाकर दर्शकों के बीच टी शर्ट उछाली और टी शर्ट को लपकने के लिए कई दर्शक आगे की ओर आ रहे थे। इसी बीच स्टेडियम के नार्थ स्टैंड में दर्शक प्रीति द्वारा फेंकी गई टी शर्ट पाने का प्रयास कर रहे थे, इसी बीच एक दर्शक को टी शर्ट मिल गई, जबकि दूसरा चूक गया।

इसी बात को लेकर दर्शकों में लात घूंसे चल गए और मामला बढ़ता देख पुलिस ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को शांत किया। इसके अलावा दोपहर के समय मैच शुरू होने से पहले एक दर्शक स्टेडियम में प्रवेश करने के बाद स्टैंड की तरफ जा ही रहा था कि वह चक्कर आने से गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट आ गई थी। दर्शक के घायल होने की सूचना मिलने के बाद हेल्थ टीम ने दर्शक को प्राथमिक उपचार दिया।
Share the news