
खबर अभी अभी
क्राइम रिपोर्टर, सोलन
02 जनवरी,25
( फोटो- आरोपी सोलन पुलिस की गिरफ्त में)
सोलन ओच्छघाट टटूल के पास सैंज गांव में स्थित केटीएस स्कूल के संचालक जितेंद्र सिंह के मर्डर का आरोपी सोलन पुलिस द्वारा पंजाब के जिला रूपनगर से किया गिरफ्तार.
सोलन पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने एक पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि थाना सदर सोलन के अंतर्गत स्थित केटीएस स्कूल के संचालक जितेंद्र सिंह जो कि 62 वर्षीय थे
(फोटो – मृतक जितेंद्र सिंह (JS Nindi)
इनके साथ किसी व्यक्ति द्वारा मारपीट की गई थी जिसके लिए इनको इलाज के लिए एमएमयू अस्पताल सुल्तानपुर में ले जाया गया इस सूचना पर पुलिस सदर थाना की टीम एमएमयू अस्पताल एवं केटीएस स्कूल पहुंची,वहां का दौरा किया इस दौरान पता चला कि मारपीट के उपरान्त एम एम यू अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है वारदात के संदर्भ में केटीएस स्कूल के डायरेक्टर ने सोलन पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज करवाई कि और जितेंद्र सिंह एवं तेजिंदर सिंह उनका भांजा स्कूल के साथ बने भवन में रहते थे और करीब 5-6 दिन पहले ही जितेंद्र सिंह का सगा भांजा तेजिंदर उर्फ सोनू सरहिंद से उनके साथ रहने आया था कल करीबन सुबह 8:45 बजे के बाद जब यह बाथरूम में थी तब इनके कमरे से आवाजें सुनाई गई तब इन्होंने उनके कमरे में जाकर देखा तब जितेंद्र सिंह अपने कमरे के बेड पर लहूलुहान पड़ा था तथा आरोपी सोनू कमरे के बाहर कुल्हाड़ी लेकर खड़ा था डायरेक्टर महिला ने सोनू को कहा ये तूने क्या कर दिया उसने उसे धक्का मारकर बाथरूम में बंद कर दरवाजे की कुंडी लगा दी और मौके से फरार हो गया उसने महिला का मोबाइल भी बाहर फेंक दिया !चीख पुकार के बाद ड्राइवर को यह जानकारी मिली तो उसने पुलिस और अस्पताल को भी सूचित किया इस संदर्भ में सोलन पुलिस द्वारा तकनीकी जांच अभियोग मर्डर एवं विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज कर लिया गया इसके बाद वारदात में सलिंप्त आरोपी तेजिंदर सिंह उर्फ़ सोनू सुपुत्र ओम प्रकाश निवासी साहिबजादा जुआर सिंघ जिला रूपनगर पंजाब उम्र 39 वर्ष को 01जनवरी को जुझार नगर पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है! उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस द्वारा हत्या की इस वारदात को मात्र 05 घंटों के अंदर है सुलझा लिया गया है आरोपी ने पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है जितेंद्र सिंह की हत्या का आरोपी की अपूर्व आपराधिक मामलों की पड़ताल की जा रही है मौका वारदात के दौरान से प्रयोग किया गया हथियार कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है और आज 02 जनवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा अभी तक की जांच में पता चला कि आरोपी तजिंदर सिंह मृतक का सगा भांजा है और इन दोनों के बीच फतेहगढ़ साहब पंजाब में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है जिसके चलते आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया और मामले में अभी जांच जारी है


