फुटपाथ बने पार्किंग, राहगीर सड़क पर

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

22 अगस्त 2023

मंडी शहर में सड़कों के साथ बने फुटपाथों पर राहगीरों के लिए चलना मुश्किल हो गया है। हालत यह है कि फुटपाथ पर कहीं वाहन खड़े होते हैं तो कहीं कूड़े और मलबे के ढेर लगे हुए हैं। ऐसे में लोगों को सड़कों से होकर गुजरना पड़ रहा है। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।
शहर में कई जगहाें पर तो फुटपाथ लोगों के लिए डंपिंग और पार्किंग स्थल बन गए हैं। गृह निर्माण और वार्डों में करवाए गए मरम्मत कार्य से निकले मलबे को लोगों और ठेकेदारों की ओर से फुटपाथ और रास्तों के किनारों पर डंप किया गया है। इससे राहगीरों को चलने में असुविधा हो रही है। ऐसे में उन्हें सड़कों पर चलना पड़ रहा है। इससे कई बार हादसों का भी डर लगा रहता है। खड्डों, नालों और नदी के किनारों पर बसे लोग घरों का कूड़ा और मलबा सीधे वहीं डंप कर रहे हैं। जबकि शहर के भीतर किए गए गृह निर्माण और कूड़े कचरे को लोगों की ओर से नगर निगम के कर्मचारियों को न देकर बारिश का लाभ उठाते हुए खड्डों और नालों में फेंक रहे हैं।
इससे जहां नालों के मुहाने बंद होने से गंदा पानी सड़कों और रास्तों पर बहता है। इसका खामियाजा अन्य लोगों को भुगतना पड़ रहा है। नगर निगम के जेल रोड, अस्पताल मार्ग, मंगवाई, मोती बाजार, पड्डल और शहर के बीच में बनाए गए अधिकांश फुटपाथों पर लोगों की ओर से मलबे और कूड़े से भरे बोरे, दुकानों का सामान, दोपहिया और चार पहिया वाहनों को पार्क किया हुआ है। ऐसे में राहगीरों को सड़कों पर चलना बहुत कठिन हो रहा है।

क्या कहना है शहर के लोगों का
नागरिक सभा के प्रधान ओपी कपूर, नव ज्योति कला मंच के प्रधान इंद्रपाल, सचिव जय कुमार, इंदिरा मार्केट व्यापारी एसोसिएशन के प्रधान अशोक शर्मा, सहित अन्य लोगों ने बताया कि नगर निगम की ओर से शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जो मुहिम छेड़ी है उसमें अधिकांश लोग सहयोग कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग अभी भी कूड़े कचरे और मलबे को फुटपाथों पर, सड़क किनारे और गलियों में ही डंप कर रहे हैं। इससे लोगों के लिए परेशानी पैदा हो रही है। उपरोक्त लोगों ने निगम अधिकारियों से आग्रह किया है कि मंडी शहर भर के फुटपाथों, सड़कों और नालियों में रखे मलबे और कूड़े को हटया जाए। उन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि शहर के दुश्मनों को जनता के सामने लाकर दंडित किया जा सके।

क्या कहते हैं नगर निगम के पदाधिकारी
इस बारे नगर निगम के उप महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने बताया कि यदि वार्डों में हुए निर्माण कार्य के बाद ठेकेदार की ओर से मलबे को डंप किया है तो उसे जुर्माना किया जाएगा। अगर रास्तों पर सामान, कूड़ा कचरा जमा कर रखा है या लोगों ने मलबा डंप कर रखा है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शहर के लोगों से निगम की ओर से छेड़ी गई स्वच्छता अभियान की मुहिम में सहयोग करने की अपील की है।

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

Share the news