फोक मीडिया कलाकारों ने एड्स के प्रति लोगों को किया जागरूक

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

5 नवम्बर 2024

फोक मीडिया के कलाकारों द्वारा आज जुब्बल बस स्टैंड पर”  एचआईवी एड्स ” के विषय में जागरूकता कार्यक्रम किया गया।  इस कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय जनता को ” एचआईवी  एड्स ” की जांच, सावधानियां एवं परामर्श के विषय से अवगत करवाया गया।

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश और राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार पूरे ज़िलें में यह कार्यक्रम चलाये जा रहे है, जिससे कि जनता एचआईवी एड्स से होने वाले संक्रमण के प्रति जागरूक हो और समय रहते इस समस्या से बचा जा सके।
शिवरंजनी सांस्कृतिक दल बलग के सदस्य चतर सिंह द्वारा इस विषय पर सम्पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया गया।  इसके साथ ही दल के प्रधान प्रवेश निहालटा व अन्य सदस्यों द्वारा गीत संगीत के माध्यम से जनता का भरपूर मनोरंजन भी किया गया।
Share the news