फोरलेन निर्माण की जद में आने वाले 750 भवनों के पहले चरण के मुआवजे का आंकलन हुआ पूरा, मिलेगा 148 करोड़ रुपये का मुआवजा

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

10 जनवरी 2023

नूरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कंडवाल से भेड़खड्ड तक पठानकोट-मंडी फोरलेन निर्माण की जद में आने वाले 750 भवनों के पहले चरण के मुआवजे का आंकलन पूरा कर लिया है। 148 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी की जाएगी। जानकारी देते हुए एसडीएम अनिल भारद्वाज ने बताया कि अब तक नूरपुर प्रशासन ने फोरलेन की जद में आने वाले 346 भवनों के लिए 72 करोड़ की राशि प्रभावित मालिकों के खाते में भेज दी है। इसके अतिरिक्त 13 भवनों के भुगतान के लिए लगभग 6 करोड़ 8 लाख रुपये की मुआवजा राशि के भुगतान की स्वीकृति राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से प्राप्त हो चुकी है।

एसडीएम ने बताया कि प्रशासन की ओर से निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए शेष भवनों की मुआवजा राशि के शीघ्र भुगतान के लिए विशेष पग उठाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से मुआवजा राशि के भुगतान की प्रक्रिया में किए गए बदलाव के पश्चात अब भुगतान को राशि पोर्टल के माध्यम से सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि कुछ मामलों में भू-मालिकों के राजस्व रिकार्ड में त्रुटियां पाए जाने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से आपत्ति दर्ज की जा रही है। इस कारण भुगतान में विलंब हो रहा है।

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

Share the news