
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
24 फरवरी 2023
14 मार्च से शुरू होने वाला प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र इस बार काफी हंगामेदार रहने वाला है। विपक्षी भाजपा ने सरकार को घेरने के लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली है। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि विधानसभा के बजट सत्र में जनता से जुड़े हुए मुद्दों को उठाया जाएगा।
सरकार के खिलाफ 2 महीने में ही बेहद मुद्दे सामने आ चुके हैं, जिसको लेकर विपक्ष सदन के अंदर सरकार से जवाब मांगेगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि आगामी बजट सत्र में विपक्ष प्रदेश में सरकार द्वारा डिनोटिफाई किए गए कार्यालयों, प्रदेश में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था और नशे के बढ़ते कारोबार और जंगल में फेंके गए क्विंटल के हिसाब से राशन को लेकर सदन के भीतर सवाल पूछेगी, जिसका सरकार को जवाब देना होगा।
क्योंकि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने बड़े-बड़े दावे किए थे, जिन्हें धरातल पर उतारने के लिए कांग्रेस की सरकार काम नहीं कर रही है। ऐसे में विपक्ष जनता के मुद्दों को सदन में उठाने का प्रयास करेगा।






