बददी : अवितरित धन वापसी हेतु जागरूकता शिविर का होगा आयोजन डीईए फंड अनक्लेमेड डिपोजिट अवेयरनैस कैंप पर जागरुकता

बददी
भारतीय रिज़र्व बैंक (आर.बी.आई) के दिशा-निर्देशों के तहत पूरे देश में चल रहे अवितरित धन वापसी अभियान के अंतर्गत सोलन में शुक्रवार, 28 नवबंर को दोपहर 12 बजे से एक विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर यूको रिसेटी सोलन (नजदीकी कल्याण भवन, बाबा बालक नाथ मंदिर, चंबाघाट रोड, सोलन) में आयोजित होगा। जिला सोलन के उन सभी लाभार्थियों से विनम्र अनुरोध है कि वे शिविर में उपस्थित होकर अपनी वह धनराशि प्राप्त करने की प्रक्रिया की आवश्यक जानकारी प्राप्त करें, जो लंबे समय से विभिन्न बैंकों या बीमा कंपनियों में अवितरित पड़ी हुई है। शिविर में विभिन्न बैंकों एवं बीमा कंपनियों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, जो लाभार्थियों को उनकी जमा राशि प्राप्त करने हेतु सरल, पारदर्शी और परेशानी-मुक्त दावा प्रक्रिया के बारे में विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। यह जानकारी अग्रणी जिला प्रबंधक, कार्यालय यूको बैंक सोलन द्वारा बददी में मीडिया को सांझा की गई।

Share the news