#बद्दी जिले में नहीं मान रहे खनन करने वाले, माइनिंग विभाग के अधिकारी बने मुकदर्शक।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 अगस्त 2023

हिमाचल के जिला सोलन पुलिस बद्दी के अधीन खनन वालों ने नदियों को खोखला कर दिया है बद्दी की नदियों से सैकड़ों ट्राली बजरी और मिट्टी निकाल कर मोटी कमाई करने लगे हुए लेकिन हैरानी की बात यह है कि माइनिंग विभाग बद्दी कभी कार्रवाई करता नही ओर लॉ एंड ऑर्डर संभालने वाली बद्दी पुलिस हर रोज माइनिंग के ऊपर कार्रवाई कर रही है और हैरानी की बात है कि बद्दी का माइनिंग विभाग आंखें बंद करके और मूकदर्शक बना है आखिर माइनिंग विभाग होने के बावजूद भी बद्दी पुलिस को कड़ी मेहनत और नदियों को बचाने की जिम्मेदारी के साथ लॉ एंड ऑर्डर संभालने की जिम्मेदारी भी है

इसी कड़ी के चलते बुधवार दोपहर 1 बजे मानपुरा पुलिस गश्त पर थी तो मानपुरा के बागबानिया नजदीक एक टिपर एचआर 68 सी 3529 को पकड़ा गया जिसमें अवैध सामग्री पाई गई और मानपुरा पुलिस ने कार्रवाई माइनिंग एक्ट के तहत एसएचओ अनिल कुमार ने टीम के साथ कार्यवाही करते हुए 25000 का चालान किया कुछ समय पहले गांव के लोग मिले थे एसपी बद्दी मोहित चावला से मोहित चावला ने दिया था आश्वासन कहा था हिमाचल सरकार के दिशा निर्देश अनुसार अवैध खनन पर पूरी नकेल कसी जाएगी

बता दे कि पिछले कुछ दिनों पहले बद्दी जिला के अलग-अलग गांवों के ग्रामीण लोग एसपी बद्दी मोहित चावला से मिलने गए थे तो उस समय ग्रामीणों का कहना है कि हमारी आने वाले समय में निजी भूमि या आसपास की सारी भूमि पानी का खात्मा होकर रह जायेगा और हमारे परिवार उजड़ जाएंगे उस समय लोगों ने एसपी मोहित चावला से गुहार लगाई थी की चारागाह भूमि से अवैध खनन का बड़े पैमाने पर अवैध खेल जारी है उसको सिर्फ बदी पुलिस ही रोक सकती है

एसपी मोहित चावला ने लोगों को आश्वासन दिया था कि पुलिस अवैध खनन करने वालों को नहीं छोड़ेगी और एसपी बद्दी मोहित चावला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार और सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सख्त निर्देश हैं कि अवैध खनन करने वालों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और बदी पुलिस हर रोज अवैध खनन के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर रही है

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news