
बद्दी नालागढ़ नेशनल हाईवे मलपुर स्थान पर एक व्यक्ति का शव मिलने पर बद्दी डीएसपी प्रियंक गुप्ता बोले शव की पहचान की जा रही, हत्या के कारणों का पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा..
खबर अभी-अभी
संवादादता बद्दी (रजनीश ठाकुर )
11 अप्रैल,23
मंगलवार को सुबह बद्दी नालागढ़ हाईवे मलपुर स्थान पर एक व्यक्ति का शव मिला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जानकारी के अनुसार व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस डीएसपी प्रियंक गुप्ता एसएचओ बद्दी राकेश रॉय के साथ मौके पर पहुंची,शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है अभी तक यह ज्ञात नहीं हो सका है कि जिस व्यक्ति का शव मिला है वह कहां का रहने वाला है, लेकिन व्यक्ति के पीठ पर सिर पर और टांगों पर चोट के निशान हैं और हत्या की आशंका जताई जा रही है बद्दी पुलिस इसकी जांच में जुटी है
मौके पर पहुंचे डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने कहा कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली बद्दी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और फोरेंसिक टीम को बुला लिया गया है मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है पोस्टमार्टम के बाद ही कारणों का पता लगाया जा सकता है फिलहाल पुलिस ने 1 किलोमीटर के दायरे के सारे क्षेत्र को नजरबंद कर दिया है और पुलिस की टीमें जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे देख रही है।





